मिर्ज़ापुर : निःशुल्क नृत्य कार्यशाला का हुआ समापन
पाल्क संस्था व रोट्रेक्ट क्लब मीरजापुर द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये दस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन सब्जी मंडी गली गणेशगंज में किया गया जिसमे नृत्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले हर्षित सर द्वारा बच्चों को नृत्य सिखाया गया
और सीखे हुए बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे 48 बेटियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में जज के रूप में रोट्रेक्ट क्लब की सदस्य रेनू गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, कौशिकी कसेरा, साक्षी जायसवाल, प्रतिभा सागर ज्योति ओमर, ऋषिका अग्रवाल रही
- Advertisement -
जिन्होंने नृत्य देखने के बाद विजेताओं में अंशिका को प्रथम स्थान, श्रेयाशी को दिर्तिय स्थान व परी को तृतीय स्थान की घोषणा की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जैन समाज की ओर से महिला समाजसेविका शालिनी रैदानी, व सुनीता सेठिया रही
जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया, संस्था द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में संस्था की ओर से अर्चना खंडेलवाल, रिया रैदानी, दीपा उमर, तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, आरती यादव, मनीष विश्वकर्मा आदि शामिल रहे l
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“