मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जाली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस ने थाना कछवां क्षेत्र से जाली नोटों का कारोबार करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ₹76,000 मूल्य के जाली नोट, 1 प्रिंटर, 2 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद हुए।
चारों गिरफ्तार अभियुक्त भदोही जनपद के रहने वाले हैं,इनका विवरण इस प्रकार हैं:
- Advertisement -
- मुलायम गौतम (25 वर्ष), निवासी जोगीवारी, थाना औराई, जनपद भदोही।
- दिलीप गौतम (22 वर्ष), निवासी जोगीवारी, थाना औराई, जनपद भदोही।
- राहुल प्रताप राणा (28 वर्ष), निवासी हरियावां, थाना भदोही, जनपद भदोही।
- अवनीश कुमार (30 वर्ष), निवासी कुनवीनपुर, थाना औराई, जनपद भदोही।
आरोपियों ने बताया कि वे ग्राहक सेवा केंद्र के आड में जाली नोट छापते थे और बाजार में खपाते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने बताया कि यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“