मीरजापुर, गिरधर चौराहा : भर भरा कर जड़ सहित उखड़ गया भारी भरकम पेड़
- सड़क की तरफ पेड़ गिरने से मार्ग हुआ पूरी तरह से अवरुद्ध
- गनीमत थी कि उसे वक्त सड़क पर यातायात काम था जिसके चलते नहीं हुई कोई अनहोनी
मीरजापुर के गिरधर चौराहा के पास आज अचानक एक भारी भरकम विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर पड़ा । ना तो कोई आंधी आई और ना ही तेज हवा का झोंका परंतु यह पेड़ जमीन से अपने जड़ से जुदा हो गया था
जिसके चलते अचानक ही सड़क की और गिर पड़ा गनीमत रही कि उसे वक्त सड़क पर यातायात काम था और कोई गाड़ी या व्यक्ति इस पेड़ की चपेट में नहीं आया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था पेड़ की चपेट में आने से विद्युत तार और पोल टूट गए हैं जिन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है
- Advertisement -
एक तो भीषण गर्मी दूसरे दोपहर में चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत पहुंचाने वाला यह पेड़ अब जमीन पर आ गया है जिसके चलते अब लोगों को इस पेड़ की छाया नहीं मिल पाएगी अगर नया पेड़ भी लगाया जाए तो उसे भी बड़े होने में 15 से 20 साल लग जाएंगे अब इस पेड़ की याद लोगों को उसे वक्त आएगी जब सूर्य की तेज तपिस सीधे उनके शरीर पर पड़ेगी
विशालकाय पेड़ के नीचे दबा नया सिलेंडर पूरी तरह पचक गया!
- पेड़ के नीचे दबकर नहीं हुई जनहानि!
- सड़क मार्ग पूरी तरीके से हो गया बाधित!
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“