मीरजापुर । मझवा विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में किसान कलेक्ट पहुंचे
जमीन वापस दिलाने या पूरा मुआवजा दिलाने की मांग की
ग्राम सभा सुखनई पोस्ट दाढ़ी राम का है मामला
- Advertisement -
मीरजापुर । मझवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सुख नई पोस्ट दाढ़ी राम से सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन जमकर की गई नारेबाजी “जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा” के नारे गूंजते रहे
पहुंचे किस भारतीय किस लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव उपाध्याय ने बताया की कुछ वर्ष पूर्व एक वेल स्पून नाम की कंपनी क्षेत्र में आई और किसने काश्तकारों का पेट का जमीन भी जबरन धोखाधड़ी से जब रन हथिया लिया बहुत से लोगों को मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला है हमारी मांग है कि या तो हमारी जमीन वापस दिलाई जाए या तो हमें जमीन का पूरा मुआवजा मिले।
उन्होंने कहा कि हम पिछले दोनों में कई बार मामले को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु प्रशासन की कंगनों पर कानों पर जून तक नहीं देख रहा है मुख्यमंत्री जी आते हैं तो प्रशासन हमें मिलने नहीं देता आखिर हम अपनी बात किससे कहें
उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठे बातें और आश्वासन देती है अभी कुछ दिनों पहले गडकरी जी का एक बयान आया था कि टोल बूथ के पास रहने वाले लोगों को टोल नहीं देना होगा वह आधार दिखाकर मुफ्त में आ जा सकते हैं परंतु वह भी सिर्फ बात ही बात है कहीं भी टोल वाला व्यक्ति मानता नहीं और लोगों से वसूली लगातार जारी है उन्होंने कहा कि हम आज भी धरने पर हैं कल भी रहेंगे जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि वह हम किसानों की समस्या पर ध्यान दें
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “