मिर्ज़ापुर, इमिलिया चट्टी : ईद ए मिलादुन्नबी (बारहवफात) मुसलमानों के लिए अनमोल त्योहार
इमिलिया चट्टी/इमिलिया चट्टी चौकी परिसर में आगामी पर्व ईद ए मिलादुन्नबी(बारहवफात)के संबंध में चौंकी प्रभारी महेंद्र पटेल के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के बीच पीस कमेटी की बैठक किया गया। ईद-ए-मीलाद मुसलमानों के लिए एक अनमोल त्योहार है, जो पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्म दिन का जश्न मनाते हैं।
इस साल 16 सितम्बर को पूरे मुल्क में मनाया जा रहा हैं,दुनिया भर से जुटाई गई जानकारी के अनुसार अलग अलग देशों में इसे कई नामों से जाना जाता है। इसे हजरत मुहम्मद का जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है।वहीं,संभ्रांत नागरिकों से भी अपील किया गया कि शांति एवं सौहार्द से त्योहार मनाए
- Advertisement -
चौंकी प्रभारी ने कहा कि अगर किसी उपद्रवियों द्वारा त्यौहार में बाधा उत्पन्न करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उस पर समय से कार्यवाही किया जा सके। सद्दाम अंसारी ,अख़्तर अंसारी,राजू क्षेत्र पंचायत सदस्य, शौकत अली, परवेज़ आलम,अंसारी, कामिल, नजरुद्दीन दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
समीर वर्मा की रिपोर्ट