मिर्ज़ापुर : वीआईपी ड्यूटी के नाम पर मनमाने तरीके से सफाई कर्मियों की लगाई जाती है ड्यूटी – चंद्रशेखर यादव
आज दिनांक 20,9,024 को चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन मिर्जापुर ने अपने एक बयान में कहा कि राजस्व गांव के साथ अन्य ग्राम पंचायतो में लगे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को वीआईपी ड्यूटी के नाम पर आए दिन इनकी ड्यूटी अन्यत्र लगा दी जाती है जबकि यह शासनादेश के विपरीत है ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों को मनमाने तरीके से ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा आदेश जारी कर के नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले रोड को साफ कराते हैं
वहीं नवरात्री भी आ रही है ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी विंध्याचल 9 दिन के लिए लगा दी जाती है जिसके कारण अधिकतर ग्राम पंचायतो में दुर्गा पूजा व रामलीला का मंचन 9 दिन होता है
- Advertisement -
उन गांव से भी सफाई कर्मियों को हटा दिया जाता है जिसके कारण वहां गंदगी का भंडार लग जाता है जिन-जिन विकास खण्डो के ग्राम सभा गंगा के किनारे हैं वहां इस समय टाइफाइड मलेरिया कालरा जैसे रोगों का प्रकोप चल रहा है
जब कि कर्मचारीयो को गांव में सफाई और एंटी लारवा का छिड़काव करना चाहिए लेकिन उनको भी विआईपी डियुटी के नाम पर गांव से हटा दिया जा रहा हैं वही ग्राम प्रधान संगठन जिला अधिकारी महोदय से यह मांग करता है कि राजस्व गांव व गंगा किनारे बसे गांवों के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को वीआईपी व नवरात्र में इनकी ड्यूटी न लगाई जाय
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “