Mirzapur : पीली कोठी सेंट मैरीज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सेवा निवृत IAS अधिकारी बादल चटर्जी और उनकी पत्नी
- मुख्य अतिथि का स्वागत फादर जेकब बोना डीसूजा ने पुष्पगुच्छ देकर किया

मीरजापुर । नगर के पीली कोठी में स्थित सेंट मेरिज स्कूल में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत आईएएस अधिकारी बदले चटर्जी और उनकी पत्नी शामिल हुई जिनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य फादर जैकब होना डिसूजा ने पुष्प कुछ देकर किया

कार्यक्रम का शुभारंभ से लेकर अंत तक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्र मुक्त रहे ।
- Advertisement -

मुख्य अतिथि बदल चटर्जी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को बच्चों के प्रति धार्मिक सामाजिक और आर्थिक भेदभाव ना करते हुए सामान्य शिक्षा देनी चाहिए आज हमारा देश आजाद आवश्यक हो गया है लेकिन आर्थिक और सामाजिक आजादी आज भी हमें नहीं मिली है ।

विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को खेल भावनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।

विद्यालय के प्राचार्य फादर जेकब बोना डिसूजा ने मुख्य अतिथि के बारे में बोलते हुए कहा कि यह ऐसे बदल हैं जो गरजते नहीं सिर्फ बरसते हैं

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जाकिर अली द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और वरिष्ठ अध्याय का श्रीमती अनुराधा दुबे द्वारा श्रीमती सुमित्रा चटर्जी को अंग वस्त्र देकर भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

