मिर्जापुर: भारतीय संगीत को संस्कृति का सजग प्रहरी बताया गया
उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में मिर्जापुर के एस एन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय संगीत की सम्भागीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि संगीत कला मानवीय भावों की हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति है और यह हमारी अमूल्य धरोहर है।
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय संगीत हमारी संस्कृति का सजग प्रहरी है। यह हमें विरासत के रूप में अपने पूर्वजों से प्राप्त हुई है। शास्त्रीय संगीत हमारे शास्त्रों से निकली ताल है, जो कि भारतीय संस्कृति की पहचान है।”
- Advertisement -
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि द्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया और नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने भी संगीत और संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगीत और संस्कृति का संरक्षण आज की जरूरत है और हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए काम करना चाहिए।
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की सम्भागीय संयोजिका पूजा केशरी ने कहा कि भारतीय संगीत के इतिहास में महान संगीतकारों ने संगीत की उन्नति एवं विकास के लिए अत्यधिक योगदान दिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र अग्रहरि, सिविल डिफेन्स की चीफ वार्डन डॉ मधुलिका सिंह, जिला जुडो संघ के अध्यक्ष नित्यान्द प्रसाद, अधिवक्ता अतिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “