मड़िहान मिर्जापुर : झोलाछाप चिकित्सकों की मनमानी से,संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं कस्बेवासी
मड़िहान मिर्जापुर: मड़िहान कस्बे में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम से निकलने वाला बायोडस्ट को खुलेआम सड़क की पटरी पर फेंका जा रहा है जिसमे निडिल,इंजेक्सन की शीशी,इक्सपायरी दावा का रैपर समेत कई घातक सामग्री फेंकी जा रही है जो आम जनता के साथ पशुओं के लिए घातक साबित हो रही छुट्टा पशु चारा चरने के चक्कर में इंजेक्सन की निडिल निगल रहे हैं जिससे बेजुबान पशु मौत के गाल में समा रहे है
सड़क के किनारे डस्ट फेकने से सड़ांध की महक से संक्रामक बीमारी की चपेट में कस्बेवासी हो रहे हैं रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है इन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े कर रहा हैं
- Advertisement -
कुकुरमुत्ते की तरह क्षेत्र के भांवा,पचोखरा,कलवारी, रजौहा,दीपनगर,सुगापाख समेत अधिकांश गांवों में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है शिकायत के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जांच के नाम पर खाना पूर्ति करने से झोलाछाप चिकित्सकों का मनोबल ऊंचा होता जा रहा है जो क्षेत्रीय जनता को इलाज के नाम पर लूट रहे हैं विभाग मौन है
कस्बे के लोगो में सीताराम शर्मा,शिव प्रसाद,रामप्रसाद,कमला सिंह पटेल समेत कस्बे के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “