मिर्ज़ापुर : लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान
मीरजापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार आज दिनांकः05.12.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” तथा समस्त अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में संवेदनशील धार्मिकस्थलों पर पैदल गश्त किया गया। इस दौरान लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक किया गया और मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने वाले लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। इसके अलावा, जो लोग मना करने पर भी लाउडस्पीकरों को नहीं उतारे, उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
- Advertisement -

