Mirzapur : अहरौरा में आयोजित हुई अंतरप्रांतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता
- मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
- मिर्जापुर के चीनी पहलवान ने वाराणसी के रितेश पहलवान को दी पटखनी
- महिला -पुरुष की कुश्ती लोगो में रही चर्चा का विषय
अहरौरा मिर्जापुर-श्री राधा कृष्ण सेवा स्थल समिति के सौजन्य से मेला के दूसरे दिन प्राकृतिक स्टेडियम में विराट अंतरप्रांतीय कुश्ती दंगल का शुरुआत राधा कृष्ण स्थल समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार जायसवाल ने अखाड़े का पूजन कर कुश्ती प्रारंभ कराई !
जिसमें विभिन्न जनपदों के अलावा बिहार,पंजाब, दिल्ली हरियाणा एवं मध्य प्रदेश के नामी पहलवानों द्वारा जोर आजमाइश देखने को मिला।
- Advertisement -
कुश्ती लड़ने वालों में डीआईजी अखाड़ा कछवा से दीपक ,चकिया से शमशेर, हाजीपुर से चीनी पहलवान , दिल्ली से वैशाली, जालौन से राज बहादुर ,मथुरा से काजू ,रुदौली से अनिल, सरसा से इम्तियाज , नचनिया वीर से शिवाजी, जौनपुर से राहुल, प्रयागराज से मुन्नू, अलीगढ़ से समीर अली ,हरियाणा से बलराज उपस्थित रहे !
- अखाड़े पर कुश्ती लड़ने के लिए रेफरी के रूप में उस्ताद नाहर सिंह एवं उस्ताद लटकू पहलवान अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं।
कुश्ती दंगल के दौरान ठाकुर जी का रथ कुश्ती दंगल हो रहे मार्ग से गुजरता है उक्त मार्ग पर रथ रुकता है ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे भगवान श्री कृष्णा स्वयं कुश्ती दंगल का सीधा-साधा प्रसारण देख रहे हो ।
कुश्ती दंगल कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का स्वागत कमेटी द्वारा किया गया।
- विधायक रमाशंकर पटेल ने 11000 एवं आशीष पटेल ने कुश्ती दंगल कमेटी को 21000 रुपए की सहयोग राशि दी !
उपस्थित प्रमुख लोगों में सुरेश जयसवाल, पारस केसरी,मनोज कुमार, विजय कुमार, भगवान सिंह, महेंद्र अग्रहरि, पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, अपना दल एस से अरुणेश पटेल, कोऑपरेटिव के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, प्रहलाद सिंह, चौकी इंचार्ज इंद्र भूषण मिश्रा,सहित क्षेत्र के पत्रकार के साथ-साथ हजारों कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे !
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“