मिर्जापुर: जिले में सियार का आतंक, एक रात में अलग-अलग घरों में घुसकर 7 लोगों पर किया हमला
मिर्जापुर : मिर्जापुर जिले में सियार का आतंक, रात में अलग-अलग घरों में घुसकर सियार ने ग्रामीणों पर किया हमला,सियार के हमले 7 ग्रामीण हुए घायल,घायलों में चार बच्चे हैं शामिल, परिजनों ने सभी को पहुंचाया अस्पताल, सियार के हमले से ग्रामीणों में बना डर का माहौल, हलिया थाना क्षेत्र कुसीयरा गांव की घटना
यूपी के बहराइच में भेड़ियों की दहशत अभी खत्म नहीं हुई है इस बिच मिर्जापुर में भी सियार का आतंक देखने को मिला है. रात में सियार ने अलग-अलग घरों में घुसकर एक ही गांव के 7 लोगों पर हमला कर दिया.हमले में 4 बच्चों समेत तीन ग्रामीण घायल हुए हैं.सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
- Advertisement -
.पूरा मामला मिर्जापुर जिले के हलिया थाना के मतवार चौकी अंतर्गत कुसीयरा गांव का है. सियार द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि, इस घटना मे घायल सातों ग्रामीणों का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि एक बच्चे को ENT को दिखाने के लिए बोला गया है
घायल ग्रामीणों का कहना है कि रात में जब अपने घरों में कोई सोने जा रहा था कोई खाना खा रहा था इस दौरान में अचानक सियार ने अलग-अलग घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया.इस हमले में सियार ने किसी के पैर तो किसी के मुहं नाक और हाथ पर गंभीर चोट पहुंचाया है. घायलों में बात किया जाए तो अर्पित 13 वर्ष नंदकुमार 36 वर्ष गोलू 12 वर्ष वंदना 10 वर्ष लालता 40 वर्ष निरंजन 27 वर्ष अंजू 8 वर्ष है.सुबह होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है.
सियार के आतंक से घायल सभी को हलिया प्राथमिक स्वाथ्यकेन्द्र पर 12 बजे रात भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद सभी को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है.हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अवधेश कुमार ने बताया कि सियार जानवर के काटने से सात लोग घायल हो गए थे जो अस्पताल आए थे जिसमें चार बच्चे शामिल हैं सभी को इलाज करके छोड़ दिया गया है.सभी खतरे से बाहर है ग्रामीणों के मुताबिक सियार घर में आ गया था एक दूसरे के भागने में अलग अलग घरों में घुसकर काटा है.
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“