मिर्ज़ापुर, कछवां। पेयजल आपूर्ति व स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
कछवां। क्षेत्र में स्थित विकासखंड मझवांं के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के तहत प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता अभियान को हरी झंडा दिखाकर गांव की ओर रवाना किया गया।
जल जीवन मिशन गुणवत्ता डब्लू क्यों -आईइसी योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन (एस डब्लू एस एम ) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी -विंग्स लखनऊ, के माध्यम से जनपद मीरजापुर के विकास खण्ड मझवा में खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा राजस्व स्तर ग्राम स्तर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम
- Advertisement -
जैसे- फील्ड परीक्षण किट, बैक्टएरीओलॉजिकल वाइल की सहायता से एफटीके यूजर्स महिलाओं के मध्य जल गुणवत्ता परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से एफटीके यूजर्स एवं अन्य महिलाओं के मध्य एफटीके किट यूज़ प्रक्रिया तथा जल जनित बीमारियों के प्रकोप हेतु ग्राम जनमानस के समक्ष फिल्म प्रदर्शनी वीडियो शो कार्यक्रम एवं हॉटस्पॉट के रूप में पेयजल आपूर्ति तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी जागरूकता कार्यक्रम,
आईसी सामग्री वितरण कार्यक्रम तथा सामाजिक मानचित्रण द्वारा सोशल मापिंग कार्यक्रम को वीडियो ने टीम को जागरूक करते हुऎ बीडीओ व एडीयो (पंचायत) द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना किया गया। इस मौके पर ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान समेत नवीन, पंकज, रवि, शिवशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“