Mirzapur : भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो की लिखित परीक्षा हुई संपन्न
विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारों, भारतीय आस्थाओं तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना के सृजन हेतु भारत विकास परिषद् वर्ष 2001 से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न करा रहा है।
युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द जी का कथन है कि ‘‘अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है।’’ भारत के इसी गौरवपूर्ण अतीत और प्रगतिशील वर्तमान से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रेरक व ज्ञानवर्द्धक जानकारी पर ही आधारित यह भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ।
- Advertisement -
इसी उद्देश्य से भारत विकास परिषद् भागीरथी शाखा द्वारा ” संस्कार सूत्र ” के अंतर्गत आज 18 विद्यालयों मे ” भारत को जानो की ” लिखित परीक्षा का आयोजन शाखा स्तर पर किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 3767 बच्चो में भाग लिया।आज यह प्रतियोगिता प्ले वे स्कूल, गुरु नानक इंटर कॉलेज गुरु द्वारा , ज्ञानानंद इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय नौहा बिहारी, सावित्री इंटर कॉलेज, रानी कर्णावती प्राथमिक विद्यालय, सनराइज स्कूल, ज्ञानन्दा पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय दुहोेवा, सुनीता बाल निकेतन, सुनीता गर्ल्स इंटर कॉलेज, डैफ्फोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, डैफ्फोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट, डैफ्फोडिल्स पब्लिक स्कूल संकठमोचन, डैफ्फोडिल्स स्कूल गुरुकुल भारतीय शिशु मन्दिर, नारघाट, एवं लायंस स्कूल आदि विद्यालयों मे आज 10 बजे से प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई.
यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 8 कनिष्ठ वर्ग के बच्चों के लिये एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक वरिष्ठ वर्ग के बच्चों सम्पन्न हुई.इस प्रतियोगिता मे सभी स्कूलों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों के बीच एक क्विज कराई जाएगी.
उसमे जो बच्चे प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आयेंगे. वह बच्चे प्रान्त मे एक्जाम देने जायेगे. भागीरथी शाखा के भारत को जानो के प्रकल्प प्रमुख एडवोकेट सन्दीप गुप्ता एवं नेहा गुप्ता ने बताया. कि इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये बच्चों मे बहुत उत्साह देखा गया.
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष धीरज सोनी , सचिव विनोद जी , महिला संयोजिका डॉली सराफ एवं भारत को जानो के प्रकल्प प्रमुख सन्दीप गुप्ता जी ने स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य एवं शिक्षक लोगों को धन्यवाद दिया.
आज के कार्यक्रम मे बृजरानी अग्रवाल, एनी केसरी, डॉली सराफ, स्वेता अग्रवाल, नेहा गुप्ता, अन्नपूर्णा सोनी, डॉ. शीला सिंह, रानी गुप्ता, मंजू कसेरा, सुजाता केसरी, धीरज सोनी, पंकज खत्री, सन्दीप गुप्ता, अभय, शंकर सोनी, अशोक गुप्ता,दीपक केसरी, सूर्य प्रकाश पाठक , दिलीप कसेरा,राम जी गुप्ता, नरेश केसरी. रक्षित अग्रवाल, विष्णु केसरवानी, ललित मोहन खंडेलवाल, विनोद केसरवानी, रमेश त्रिपाठी आदि लोगों ने आज स्कूलों मे प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया.
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “