लालगंज (मीरजापुर): थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव निवासी अधेड़ उम्र व्यक्ति की रात में सोते समय सर्प दंश से हुई मौत। सर्पदंश की खबर मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मौत होने के बाद स्वजन रोने बिलखने लगे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -
लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव में बीती सोमवार की रात में सोते समय 58 वर्षीय सरजू को सर्प डस लिया। सो रहे सरजू की नींद खुल गई और परिजनों को जानकारी दिए। पुत्र मनोज आनन फानन में अन्य परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजानो ने बताया की रात में खाना खाने के बाद मकान में पहले से रखी चारपाई पर सरजू सोए हुए थे। रात में सोते समय एक हाथ में किसी जहरीले सांप ने काटा लिया था।
लालगंज थाने की पुलिस को सर्प दंश की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई पूरी कर सोमवार को पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह बताया कि सर्पदंश से मौत के बाद व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News