मिर्ज़ापुर, लालगंज : सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न, 280प्रार्थना पत्रों में 34 का हुआ निस्तारण
लालगंज (मीरजापुर):संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा कुल 280 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 34का मौके पर निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम गठित करने का निर्देश दिया ।
फरियादी दूबार कला निवासी गोपाल सिंह, विजय कुमार ,संतोष कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की दु बार कला बरकछ से वाराणसी तक बस संचालित किया जाए।
- Advertisement -
बसकोप निवासी कलावती विधवा स्त्री रामखेलावन ने पत्र देकर याचना कि की हम प्रार्थनी का घर शार्ट सर्किट से जल गया था जिससे देवी आपदा के तहत आवास दिया जाए।
उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की समिति की बिल्डिंग में रिसाव हो रहा है जिसका मरम्मत कराया जाए। अधिवक्ताओं एवं बादकारियो को पानी पीने हेतु विकट समस्या है तहसील कैंपस में लगा आर ओ मशीन दुरुस्त कराया जाए।
वादकारियो व अधिवक्ताओं को खतौनी निकालने हेतु एक काउंटर और खोला जाए ।तहसील परिसर में शौचालय बनकर तैयार है किंतु छोटी कमी की वजह से संचालित नहीं हो पा रहा है जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शाशन द्वारा आदेश के बावजूद असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय भूमिधर घोषित नहीं किया जा रहा है जिसे किया जाए। तहसील कैंपस आरो मशीन के पास गंदगी की साफ सफाई कराया जाए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।समाधान दिवस के समापन पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मिलजुमिला नंबर को अलग किया जाए।
धारा 24 की पैमाइश पेंडिंग ना रहे। विद्युत विभाग की शिकायत बार-बार ना आए। चकरोड अथवा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को अभिलंब हटाए जाने का निर्देश दिए।
राजस्व टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि राजस्व टीम के साथ पुलिस की आवश्यकता अनुसार मौजूदगी उपलब्ध रहे उन्होंने सभी विभागों से संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर जाकर फरियादी से मिलकर एक नजरी नक्शा फोटोग्राफी के साथ समस्या का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें फरियादी की समस्या निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र, तहसीलदार आशीष कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर , खंड विकास अधिकारी लालगंज , नायब तहसीलदार मधु जैन, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकार के के सिंह, बिजली विभाग एसडीओ सुमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News