मिर्जापुर : DIG स्टांप कार्यालय हेतु भूमि का किया गया चिन्हांकन
- मिर्जापुर के कचहरी परिसर में बनाया जाएगा डीआईजी स्टांप ऑफिस
जिसके लिए आज डी एम ने भूमि का किया गया चिन्हांकन कहां प्रस्ताव वर्ष 2017 में ही शासन को भेज दिया गया था, जिसका बजट भी आ चुका है अब आफिस निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा
मिर्जापुर मुख्यालय के बगल में स्थित कचहरी परिसर में अब बनेगा डीआईजी स्टांप ऑफिस इसके लिए आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के साथ मौके पर जमीन का निरीक्षण करने पहुंची उन्होंने बताया कि इस ऑफिस के लिए भूमि का चिन्हांकन पहले ही कर लिया गया था और इसका प्रस्ताव वर्ष 2017 में शासन को भेजा गया था निर्माण के लिए बजट भी आ गया है शीघ्र ही कार्यालय के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा ।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के अलावा इस संयुक्त बिल्डिंग में ए जी स्टांप , डी जी स्टांप और रजिस्ट्रार कार्यालय भी होगा जिसमें कंप्यूटर कक्ष, अभिलेखागार और स्टांप संबंधी सभी कार्य किए जाएंगे। इस बिल्डिंग के बन जाने से लोगों को भी काफी सहूलियत होगी

.
समीर वर्मा की विशेष रिपोर्ट

