मिर्जापुर : अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
जीएसटी अपीलीय मामलों में प्रशासनिक हस्तक्षेप के द्वारा करदाताओं का शोषण करने के विरोध में कर अधिवक्ताओ का कार्य बहिष्कार
- एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-2) अपीलीय न्यायालय को सौपा ज्ञापन
मिर्जापुर, प्रदेश संघ के दिशानिर्देश पर टैक्सेशन बार एसोसिएशन के कर अधिवक्ताओ ने जीएसटी अपीलीय मामलों में प्रशासनिक हस्तक्षेप के द्वारा करदाताओं का शोषण करने के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया और इस परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश टैक्सेशन बार एसोसिएशन के उपसचिव एवं टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सचिव अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-2) अपीलीय न्यायालय को ज्ञापन सौपा।
- Advertisement -
अधिवक्ताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव ने न्यायिक कार्यो मे अनावश्यक हस्तक्षेप कर जिस तरह अपीलीय न्यायालय पर दबाव बनाया है उसके दुष्परिणाम स्वरूप बिना सुनवाई का मौका दिए आदेश जारी किए जा रहे है और इस तरह अधिकाधिक वसुली करने के उद्देश्य से करदाताओं का शोषण करने का कुचक्र किया जा रहा है। अधिवक्ताओ ने कहा कि सालों से पड़े पेंडिंग मामलों का निवारण 30 सितंबर तक करनें का मुख्य सचिव का एकतरफा आदेश तानाशाही मानसिकता का परिचायक है और न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप भी।
इसी एकतरफा आदेश का अधिवक्ताओ द्वारा प्रदेश स्तर पर विरोध करने का निर्णय किया गया है और प्रदेश संघ का अगला आदेश आने तक अपीलीय न्यायालय का कार्य बहिष्कार और आंदोलन जारी रहेगा।
अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड-2)अपीलीय न्यायालय शरद कुमार शुक्ल की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में मौजूद लव कुमार एवं राजेश कुमार को ज्ञापन सौपा।
अधिवक्ताओं की तरफ से टैक्सेशन बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, सुरेश चन्द्र, इरशाद अहमद,शिव कुमार शुक्ल, अंकुर श्रीवास्तव इत्यादि अधिवक्ता मौजूद रहें।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “