विंध्याचल : 23 गांव का मुख्य संपर्क मार्ग बाधित गांव में आम जन जिवन अस्त व्यस्त
- किसी भी आपातकाल में कोई भी सुविधा गांव में पहुंचना मुस्किल हुआ
गांव के लोगों में भारी आक्रोश कई बार कर चुके है धरना प्रदर्शन
मिर्ज़ापुर विंध्याचल रेलवे अंडरपास बना नदी जी हां सही सुना आपने विंध्याचल स्थित अकोढी ग्राम सभा रेलवे अंडरपास कई फीट गहरे पानी में डूबा गांव का मुख्य संपर्क मार्ग बाधित जान खतरे में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे हैं लोग रेलवे पुलिस कर रही ड्यूटी कोई घटना न घट जाए इसके चलते हैं ,
- Advertisement -
जी हां विंध्याचल स्थित अकोढ़ी ग्राम सभा 96 क्षेत्र कई गांव का मुख्य संपर्क मार्ग रेलवे अंडरपास पूरी तरह पानी में डूब चुका है किसी भी आपातकाल स्थिति में गांव वालों को कोई भी सुविधा नहीं पहुंच सकती
प्रधान रवि सिंह का कहना है कि कई बार धरना प्रदर्शन जिला प्रशासन को ज्ञापन मंत्री अनुप्रिया पटेल को ज्ञापन कई बार केवल झूठा आश्वासन मिला किन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है
आज लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रेलवे लाइन को पार करने को मजबूर हैं जो कि यह मुख्य मार्ग अकोढ़ी , बाबरा तिलाई जोप नौगांव नादानी लगभग दर्जन भड़गांव जाने का मुख्य मार्ग है
लेकिन जिला प्रशासन या जनप्रतिनिधि इस पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं पिछले कई वर्षों से हल्की बारिश में पूरा रेलवे अंडरपास पानी में डूब जाता है जिससे गांव के लोगों का बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है
वहीं किसी भी आपातकाल में कोई भी सुविधा गांव के लोगों तक पहुंच पाना मुश्किल है। लेकीन सियासी गलियारों में विकास की गाथा गाने वाले लोगों को विकास की धारा को
अगर देखना है विंध्याचल स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में आकर देख ले किस प्रकार से जिला प्रशासन सांसद मंत्री विधायक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास किया गया है गांव में आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है
लगभग 6 फीट गहरे पानी में पूरा रेलवे अंडरपास डूब चुका है लेकिन विकास की गाथा गाने से बीजेपी के विधायक मंत्री सांसद नहीं थकते हैं।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“