मिर्ज़ापुर : राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संघ की बैठक सिंचाई विभाग डाक बंगले में हुई संपन्न
- मनरेगा कार्यों के बकाए के भुगतान की प्रधानों ने उठाई मांग
मीरजापुर। राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संघ के बैनर तले आज प्रधानों की एक बैठक मोर्चा घर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में प्रधान शामिल हुए बैठक में मनरेगा कार्य मटेरियल 2023- 24 का के भुगतान के संबंध में चर्चा की गई
विकासखंड छानवें के प्रधान संघ उपाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रधानों ने यह मांग रखी की मनरेगा मटेरियल 2023- 24 का भुगतान अभी तक मिर्जापुर में प्रधानों को नहीं किया गया है ,
- Advertisement -
जबकि पड़ोसी जनपद वाराणसी में सभी का भुगतान कर दिया गया है भुगतान न होने की वजह से हम लोगों को कम करने में काफी दिक्कत हो रही है उन्होंने मांग किया कि प्रधानों का बकाया का भुगतान शीघ्र किया जाए ताकि उन्हें आगे काम करने में परेशानी ना हो बैठक में काफी संख्या में प्रधान रहे मौजूद।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “