मीरजापुर: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन सभागार में
- यातायात व्यवस्था और व्यापारी सुरक्षा पर हुआ गहन विचार-विमर्श
मीरजापुर: पुलिस लाइन सभागार मनोरंजन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीओ सदर अमर बहादुर, ट्रेनी सीओ शिखा, यातायात निरीक्षक विपिन पांडे और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सुचारू यातायात व्यवस्था, शहर में लग रहे जाम, ई-रिक्शा और टेंपो के लिए निर्धारित टैक्सी स्टैंड, प्रमुख बाजारों में मोटरसाइकिल पार्किंग, पेट्रोल पंप और सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा, चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था और पटाखा व्यापारियों के लाइसेंस पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
- Advertisement -
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस सरलतापूर्वक जारी करने के संदर्भ में भी चर्चा हुई। उपस्थित अधिकारियों ने समस्त बिंदुओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी, जिला अध्यक्ष शिव मुंदड़ा, पेट्रोलियम संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी, जिला अध्यक्ष/ सराफा महामंत्री शिव मुंदड़ा, पेट्रोलियम संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष जिला वरिष्ठ महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा बरनवाल, मंडल प्रभारी अमित श्रीनेत, जिला युवा अध्यक्ष विवेक सिंह राजपूत, मशीनरी ट्रेड के अध्यक्ष, अमित केसरी, कपड़ा व्यापारी संजय कपूर, राजीव मेहरोत्रा, रमेश केसरी, अजय जायसवाल, अजय पांडे, ओम प्रकाश यादव, मनोज बाजपेई, आयुष अग्रवाल, सुरेंद्र रस्तोगी, रामकिशन सहित तमाम पेट्रोलियम व्यापारी सर्राफा व्यापारी कपड़ा व्यापारी अन्य व्यापारी विभिन्न बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“