मीरजापुर । लोक विधाओं के संरक्षण के लिए संस्कृति मंत्रालय कटिबद्ध -शील द्विवेदी
- ‘‘झूला झूले मैय्या निमिया के डार में सावन की बहार में ना…’’
- दो दिवसीय कजली उत्सव के समापन अवसर पर नामचीन कलाकारों के द्वारा की गयी प्रस्तुति
मीरजापुर । माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार प्रयागराज द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कजली उत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के नामचीन कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सास्ंकृतिक केन्द्र के सहायक निदेशक शील द्विवेदी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारतीय परम्परा में प्रचलित विविध लोक कलाओं के संरक्षण के लिए संस्कृति मंत्रालय कटिबद्ध हैं जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो के लोक विधाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन क्षेत्रों में लोक उत्सव का कार्यक्रम किया जाता हैं।
- Advertisement -
उसी के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर के सुप्रसिद्ध लोक विधा कजली के संरक्षण एवं उसे आगे बढ़ाने के दृष्टिगत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के द्वारा विन्ध्याचल में दो दिवसीय कजली उत्सव का आयोजन किया गया हैं।
उन्होने कहा कि कजली विधा को आगे बढ़ाने एवं प्रदेश व देश में उसकी प्रसिद्ध दिलाने के दृष्टिगत प्रयास रहेगा कि प्रत्येक वर्ष माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में कजली उत्सव का कार्यक्रम कराया जाए जिससे यंहा के नई पीढ़ी के गायक कलाकार जुड़कर इस विधा को आगे ले जा सकें।
दो दिवसीय कजली उत्सव को सफल बनाने में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के के अलावा अध्यक्ष विंध्य पंडा समाज पंकज द्विवेदी, मंत्र भानू पाठक व विंध्याचल के सभी वरिष्ठजनों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया गया इसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।
आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद मीरजापुर के अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता के द्वारा किया गया। उनके द्वारा ‘‘झूला झूले मैय्या निमिया के डार में सावन की बहार में ना…’’ देवी कजरी सुनाकर माॅं विन्ध्यवासिनी को समर्पित किया गया।
तत्पश्चात श्रोताओं की मांग कजली के अनेक विधाओं के गीत भी प्रस्तुत किए गए। जनपद के ही लोकगायिका कल्पना गुप्ता ने भी कजली उत्सव मंच पर “माई मोरी बिगड़ी बनाई देतू….” अनेक कजली गीत प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर किया गया।
तत्पश्चात आकाशवाणी व दूरदर्शन प्रयागराज की सुप्रसिद्ध लोकगायिका आश्रया द्विवेदी के द्वारा कजली की प्रस्तुति कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया गया। आश्रया के द्वारा ‘‘ . अनेक मीरजापुरी कजरी ’गीत के साथ अपने सुप्रसिद्ध अंदाज में सुनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी के द्वारा करते हुए अपने अंदाज से लोगो को आकर्षित करने हेतु मजबूर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी के0एम0 द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व कार्यक्रम समन्वय शैलेन्द्र द्वारा सभी कलाकारों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “