मिर्ज़ापुर : अखंड भारत की संकल्प सिद्धि हेतु विशेष साधना करेंगे मोहन भागवत
मिर्ज़ापुर : अखंड भारत की संकल्प सिद्धि हेतु विशेष साधना करेंगे मोहन भागवत । सरसंघ चालक मोहन भागवत 1 जुलाई को विंध्याचल स्थित देवरहा बाबा आश्रम पर विशेष पूजन अर्चन के लिए आ रहे हैं।
आश्रम पर वह पांचवी बार अखण्ड भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए साधना करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना होगे।
- Advertisement -
अखंड भारत की संकल्प सिद्धि के लिए हनुमान जी की विशेष साधना करेंगे। इस दौरान पवन पुत्र रामदूत हनुमान को 5 हजार किलो बेसन का लड्डु अर्पित करेंगे। मोहन भागवत के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा है। एक रिपोर्ट
सोमवार को मोहन भागवत गाजीपुर से शाम साढ़े चार बजे मिर्जापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। शाम को वह विध्यांचल स्थित श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम पहुंचेंगे। हंस देवरहा बाबा के साथ सत्संग के बाद विशेष पूजन में शामिल होंगे। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम सदर आशाराम वर्मा को सरसंघ चालक के जनपद की सीमा से आगवानी और विदाई तक के लिए जिम्मेदारी गई है।
वह संपूर्ण यातायात एवं फ्लीट व्यवस्था के लिए उत्तरदाई होंगे। श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम में कार्यक्रम स्थल भक्त अगला निवास पर सदर तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।
आश्रम व निवास स्थान, गोशाला दक्षिणी गेट से आश्रम मोड़ तालाब के उत्तरी-पूर्वी कोने तक के प्रभारी व आश्रम मोड़ तालाब के उत्तरी-पूर्वी कोने से भक्त निवास भवन व मंदिर तक डिप्टी कलक्टर भरत लाल सरोज की ड्यूटी लगाई गई है। सेफ हाउस पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।
मोहन भागवत हनुमान जी की विशेष पूजन अर्चन के दौरान 5 हजार किलो लड्डु अर्पित करेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“