मिर्जापुर नगरपालिका बना प्रदेश का पहला फ्री वाई-फाई देने वाला
- पालिका अध्यक्ष ने बैंड बाजा के साथ शुरू की फ्री ट्रायल सेवा
- जनता ने माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
प्रदेश की पहली नगर पालिका बनी मिर्ज़ापुर नगर पालिका जिसने शुरू किया मुफ्त इंटरनेट सेवा । नगर पालिका क्षेत्र में शहरवासियों को मुफ्त इंटरनेट की सेवा नगर पालिका देगी । शहर के महत्वपूर्ण चौराहों, अस्पताल, रोडवेज पर मुफ्त इंटरनेट सेवा मिलेगा । एक रिपोर्ट
मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को आज से मुफ्त इंटरनेट सेवा देगी । प्रदेश की पहली नगर पालिका होगी जहाँ मुफ़्त इंटरनेट की सेवा की शुरुआत कर दी गई हैं । ट्रायल के तौर पर कचहरी से लेकर वी मार्ट तक शुरू की गई है ।
- Advertisement -
रेलवे स्टेशन और रोडवेज डिपो की तरह अब मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र में भी मुफ्त इंटरनेट की सेवा उपलब्ध हो गया है । नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी की पहल पर वाई-फाई की सुविधा की शुरू की गयी । इसके के लिए शहर वासियों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा । प्रथम फेज में कचहरी से वी मार्ट तक शुरू किया गया है । एक से दो महीने के अंदर सभी मोहल्ले में शुरू कर दी जाएगी ।
शहर के हर डेढ़ किलोमीटर की रेंज में वाई-फाई लगाया जाएगा । एक घंटे तक लोगों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी । एक घंटे में 5 जीबी लोग प्रयोग कर पाएंगे, नगर पालिका श्याम सुंदर केसरी ने बताया कि नगर पालिका उत्तर प्रदेश की पहली नगर पालिका होगी जो इतने बड़े क्षेत्र में अपने गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए और अन्य लोगों के लिए एक घंटे फ्री का वाई-फाई देने की शुरआत कर दी है ।
5 जीबी यूज कर सकते हैं, ट्रायल के तौर पर फर्स्ट फेज में कचहरी से लेकर वी-मार्ट तक शुरू किया गया है । मिर्जापुर की छवि जो पुरानी है उसको देख दुनिया में ले जाना चाहते हैं एक प्रयास कर रहे हैं, यही से भारत का मानक समय लिया गया है –
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“