मीरजापुर नगर पालिका परिषद ने डीसीसीसी समस्या निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान और स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है
पालिका की इस उपलब्धि से पालिका अध्यक्ष काफी खुश हुए हैं और उन्होंने आज इस उपलब्धि को हासिल करने में सहयोग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया है
- Advertisement -
सम्मानित होने वाले प्रमुख लोग:
- ईओ जी लाल
- के.एन.ए अरविंद यादव
- ए.ई विपिन मिश्रा
- सीएसआई मनोज सेठ
- कर समाहर्ता विक्की मौर्या
- ऐश्वर्य शर्मा
- शुभम मोदनवाल
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर काम कर रहे हैं। इंदौर जैसी सफाई व्यवस्था करने के लिए वहां से टीम बुलाई गई है और जल्द ही इंदौर में स्वच्छता का काम देखने वाले एमडी पालिका के कार्यशाला में शामिल होंगे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
Editing By Manoj Sharma