मिर्ज़ापुर : शिवद्वार जा रहे कांवडियों की सेवा में जुटा राष्ट्रवादी मंच
- मिर्जापुर में बरकछा के खडंजा फाल मोड़ पर चाय,बिस्कुट, पानी के साथ दवा का किया गया वितरण
मीरजापुर। सावन मास के दुसरें सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकले कांवडियों की सेवा राष्ट्रवादी मंच के कार्यकर्ताओ के साथ बरकछा से आगे खड़ंजा मोड़ पड़ किया।
कांवर यात्रा मार्ग पर मंच के कार्यकर्ताओं ने भक्तों के साथ हर हर महादेव का जयघोष करते हुए उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार सेवा किया ।
- Advertisement -
उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद बाबा के दर्शन के और अभिषेक के लिए निकले भक्तों का उत्साह वर्धन सेवादारों के साथ सेवा करके किया ।
बारिया घाट गंगा नदी में स्नान कर के गंगाजल लेकर निकले भक्त कावड यात्रा मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद मिले सेवा से काफी प्रशन्न हुए। सेवादारों को उन्होंने भरपूर आशीर्वाद दिया ।
अपनत्व भरें स्नेह और सेवा से गदगद कांवरिया आगे की ओर बढ़ गए। 65 किमी लंबी कावरियों की यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो महादेव का अभिषेक कर सभी अपने घरों को सकुशल लौटे इसके लिए मंगल कामना भी किया गया।
बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार, मनोज दमकल, आनंद अग्रवाल, प्रवीण दुबे,अंकुर श्रीवास्तव, राहुल बरनवाल ,अनूप अग्रहरि, जितेंद्र यादव, राजेश सिन्हा, मोहित गुप्ता , हर्षित श्रीवास्तव एवं शंकर बिंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सेवा में लगे रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“