मिर्जापुर : जनता की सुविधा के लिए न्यू जनता चश्माघर का हुआ उद्घाटन
- आंखो की जांच के लिए आधुनिक मशीन की व्यवस्था उपलब्ध है
मिर्जापुर, नगर के लालडिग्गी रसकुंज तिराहें (पुष्पांजलि स्वीट्स के सामने) पर आधुनिक मशीनों से सुसज्जित न्यू जनता चश्माघर का उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं मकरी खो वार्ड के सभासद अलंकार जायसवाल सहित शहर के प्रतिष्ठित नागरिक भी मौजूद रहें।
प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता अजय पांडेय ने बताया कि पिछले बीस वर्षो से हम नेत्र परिक्षण एवं चश्मा के व्यापार में लगे हुए है। हमारी पुरानी दुकान कचहरी रोड (टीवी अस्पताल तिराहें पर) पर जनता चश्माघर के नाम से पिछले बीस वर्षो से चल रही है और अब उसी के विस्तार के दृष्टिकोण से इस नई दुकान की शुरुआत की गई है।
- Advertisement -
हमारें यहां अनुभवी एवं प्रशिक्षित नेत्र परीक्षको द्वारा आंखों की जांच की जाती है। हमारा उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उचित मूल्य पर समुचित सेवा प्रदान करना है और आशा है कि हमारे पुराने दुकान की तरह इस नई दुकान को भी लोगों का स्नेह मिलेगा।
नेत्र परिक्षण अधिकारी शुभम पांडेय ने बताया कि आधुनिक युग में जहां मोबाइल, कंम्प्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है निश्चित ही आखों पर दबाव भी बहुत ज्यादा पड़ रहा है इसलिए लोगों को समय समय आप आंखो की जांच कराते रहना चाहिए।
उन्होने बताया कि अब आंखों के बचाव के लिए बिना नंबर वाले चश्मा की भी मांग बहुत बढ़ गई है क्योकि चश्मा मोबाइल और कंम्प्यूटर से निकलने वाले रेडिएशन से आंखो को सुरक्षित रखता है।
उद्घाटन के अवसर पर जनता चश्माघर एवं न्यू जनता चश्माघर परिवार के शैलेन्द्र पांडेय, निर्भय पांडेय, हेमंत पांडेय, पवन पांडेय (नेत्र परिक्षण अधिकारी), शिवम पांडेय, आशुतोष, श्याम जी सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“