Mirzapur News : सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत जल योजना लोगों के लिए बनी मुसीबत
- बार-बार गड्ढे खोद दिए जाते हैं और मार्ग भी नहीं बनाया जा रहा
- स्टेशन रोड वार्ड में 1 वर्ष से नहीं हुआ मार्ग का निर्माण लोग परेशान
मीरजापुर । अमृतजल योजना के के तहत पूरे नगर में नई पेयजल पाइपलाइन और सीवर डालने का कार्य किया जा रहा है कार्य संस्थाओं को यह निर्देश भी है कि एक जगह काम खत्म करने के बाद ही दूसरी जगह काम शुरू करें
परंतु विभागीय इंजीनियरिंग इंजीनियरों के लापरवाही की वजह से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । इसी परेशानी का एक जीता जागता नमूनातहत रोडवेज के पास सोनकर बस्ती भी है
- Advertisement -
जहा गली में पाइप बढ़ जाने और सीवर का ढक्कन लग जाने के एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया परंतु मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं किया गया जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
सीवर के ऊंचे उठे ढक्कन से गिरकर बच्चे और बूढ़े अक्सर घायल हो जाते हैं । इन सब के बीच में अगर बरसात हो गई तो यहां के लोगों की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई परंतु अभी तक काम नहीं शुरू हुआ है। साइड इंजीनियर श्याम जी से जब भी इस संबंध में वार्ता किया जाता है तो आजकल में काम शुरू करने का वादा करके निकल जाते हैं ।
ज्ञात हो कि कल की बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने भी जल निगम के अधिकारियों को इस बात के लिए ताकीद किया है की तोड़ी हुई गलियों का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराए परंतु उन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है
सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उठानी पड़ रही है क्योंकि जनता बार-बार अपनी शिकायत उनके पास ही लेकर जाती है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“