Mirzapur News : विन्ध्य धाम के त्रिकोण पथ का होगा चौड़ीकरण
- ग्रामीण क्षेत्र में चौगुना शहरी क्षेत्रों में मिलेगा सर्किल रेट का दोुगना मुआवजा, बनेगा पार्किंग, शौचालय और बस अड्डा
मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में विकास के लिए विन्ध्य कॉरिडोर योजना में अब अष्टभुजा, काली खोह मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा। योजना के द्वितीय चरण में यह कार्य किया जायेगा। इसी के साथ तीनों मन्दिरों के प्रमुख मार्गो पर शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि की योजनाओं पर कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान चर्चा किया गया।
विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए द्वितीय फेज के तहत कालीखोह, अष्टभुजा व विन्ध्याचल मार्ग पर यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए जमीनों का अधिगृहण किया जायेगा। इससे प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
- Advertisement -
विंध्य धाम में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पटेगरा नाला से जायसवाल धर्मशाला मार्ग, कालीखोह व अष्टभुजा मार्ग पर मुख्य गेट तथा तीनों मन्दिरो के प्रमुख मार्गो पर शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि व्यवस्था को बनाने के लिए चर्चा किया गया। इसके लिए जमीनों के अधिगृहण के बारे में बताया गया। कहा गया कि इस क्षेत्र में आने वाले प्रभावित व्यक्तियों से उनके मुआवजा के बारे में जानकारी दी गयी । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोगो के आपत्तियों को सुनते हुए उसका निराकरण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मार्गो के चौड़ीकरण, प्राइवेट बस अड्डा एवं सरकारी बस अड्डा बनाने के लिए जमीन लिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के भूमि को सर्किल रेट के चार गुना तथा शहरी क्षेत्रो में सर्किल रेट का दोुगना मुआवजा नियमानुसार दिया जायेगा।
इस अवसर पर अष्टभुजा, गोपालपुर, अकोढ़ी, कालीखोह के नागरिक उपस्थित रहें । जिनकी आपत्तियों को सुनकर निराकरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, सी0ई0ओ0 धर्माथ कार्य वाराणसी कृष्ण भूषण मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“