मिर्जापुर गंगा नदी में एक साथ दो अज्ञात का शव मिलने से मचा हड़कंप
- चिल्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव का मामला, सूचना पर पहुंची पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी
मिर्जापुर। चिल्ह थाना क्षेत्र के चेक सारी गांव में आज सुबह गंगा नदी किनारे शव उतराया देख ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
वायरल वीडियो और सूचना को संज्ञान में लेते हुए चिल्ह थाने से सब इंस्पेक्टर हंसराज चंदन और हेड कांस्टेबल संतोष कुशवाहा मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक नहीं दो शव गंगा नदी में बह कर आए हुए है । आसपास के लोगों से शव के शिनाख्त के पहचान की कोशिश की गई परंतु कोई उत्सव को पहचान नहीं पाया 1 शव तो कई दिन पुराना लग रहा था
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के साथ ही मर्चरी में पहचान के लिए रखवा दिया है थाना प्रभारी चिल्ह रीता यादव ने बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है और पीछे से कहीं से भाकर यहां पर गंगा नदी के किनारे लगा हुआ था जिसे कब्जे में लेने के साथ ही पहचान के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “