मिर्जापुर के रैपुरिया में जहरीले सर्प को निःशुल्क पकड़ने वाले पतालू पटेल का समाज सेवा का जज्बा
- रैपुरिया के रामनरेश पटेल उर्फ पतालू ने छः फुट लम्बा जहरीला काला नाग सर्प को दो मिनट मे हाथ से पकड़कर डिब्बा मे बंद किया।
- पतालू पटेल ने बताया कि वह निःशुल्क समाज का सेवा करता है और सभी प्रकार के जहरीले सर्प को पकड़कर अहरौरा के जंगल मे छोड़ देता है।
- पतालू पटेल का समाज सेवा का जज्बा पूरे क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है।
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया ग्राम निवासी रामनरेश पटेल उर्फ पतालू ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और समाज सेवा का परिचय दिया। उन्होंने मंगलवार की रात आठ बजे एक घर में घुसे छः फुट लम्बे जहरीले काला नाग सर्प को दो मिनट मे हाथ से पकड़कर डिब्बा मे बंद कर दिया।
इस घटना के विषय में लक्ष्मण मोदनवाल ने बताया कि घर में सर्प देखकर सभी भयभीत हो गए थे। पड़ोसियों से मिली जानकारी के आधार पर ग्राम रैपुरिया के पतालू पटेल को फोन नम्बर 9621843246 पर काल कर बुला लिया गया। पतालू पटेल ने बताया कि वह निःशुल्क समाज का सेवा करता है और सभी प्रकार के जहरीले सर्प को पकड़कर अहरौरा के जंगल मे छोड़ देता है।
- Advertisement -
पतालू पटेल का समाज सेवा का जज्बा पूरे क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है। उनकी बहादुरी और सेवा भाव को देखकर लोग दंग रह गए हैं।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
