मिर्जापुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया।
5G नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरणों की चोरी करने वाले गैंग के 8 शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 5G नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद किया गया। इसका खुलासा एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में किया। एक रिपोर्ट
थाना लालगंज पर 12 अक्टुबर को गाजीपुर निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
- Advertisement -
थाना लालगंज, सन्तनगर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम सक्रिय हुई, जिस पर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 8 लोगों को पकड़ा, जिसमें संदीप पटेल, राम बाबू उर्फ विक्की पटेल, रामराज, सोहन लाल उर्फ सोनू यादव, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल, योगेश चन्द, कमलेश पटेल व मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से 5 जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण 2 अजना कार्ड, 6 माड्यूल सिस्टम, 4 सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 4 मोटर साइकिल, 2 तमंचा 315 बोर कारतूस व चाकू बरामद किया गया ।
घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिलों को सीज किया गया। कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
आरोपियों ने बताया गया कि 5G नेटवर्क टावरों से 5 जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर महाराष्ट्र अपने अन्य साथियों को भेज देते है। गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बाट लेते है । गैंग मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली, प्रयागराज में करीब 50 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“