मीरजापुर पुलिस ने बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
जनपद मीरजापुर में पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त टीमों ने 10 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। यह कार्रवाई अखिल बाल बचाव और पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) और श्रम विभाग की टीमों ने होटल, ढाबा, कार गैरेज और ऑटो रिपेयर सेंटरों की सघन जांच की। इस दौरान श्रम विभाग ने 10 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया, जिन्हें रेस्क्यू कर सेवायोजकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
- Advertisement -
इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आलोक रंजन और एएचटी थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई बाल श्रम के खिलाफ मीरजापुर पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “