मिर्ज़ापुर : आरपीएफ ने प्लेटफार्म से नाबालिक बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा
आपरेशन नन्हें फरिस्ते के तहत एक नाबालिक बच्चे को रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क मिर्जापुर को सुपुर्द किया है । आरपीएफ की पोस्ट उप निरीक्षक नरेन्द्र दुबे स्टेशन एरिया गस्त में मामूर था।
साथ में रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क सदस्य आयुष्मान भव चैधरी व रोबिन भी थे। समय सुबह लगभग 08.45 बजे प्लेटफार्म नम्बर-02, स्टाल के सामने एक नाबालिग बच्चा बेंच पर सोया मिला उसे जगा कर रेलवे चाईल्डलाईन मिर्जापुर के सदस्यों द्वारा सहानुभूतिपुर्वक पूछ ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
- Advertisement -
जिस पर नाबालिग लड़के कोे सुपुर्दगीनामा के तहत सहा0 उप निरीक्षक नरेन्द्र दुबे द्वारा समक्ष गवाह ठीक ठाक फोटोग्राफी के साथ रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क सदस्य आयुष्मान भव चैधरी व रोबिन को सुपुर्द किया गया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

