मीरजापुर: समाजवादी पार्टी ने मनाई लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 118वीं जयंती
मीरजापुर: समाजवादी पार्टी कार्यालय में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 118वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण ने हमेशा दबे कुचले और मजदूरों की लड़ाई लड़ी। उनके आंदोलनों से इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आज भी लोकतंत्र की हत्या की कड़वी यादें लोगों के जेहन में जिंदा हैं।
- Advertisement -
इस अवसर पर सुरेंद्र पटेल, सुभाष पटेल, मुन्नी यादव, आशीष यादव, राजेश भारती, दामोदर मौर्य, झल्लू यादव, आदर्श यादव, अरशद अली, अनीष खान, रामगोपाल बिंद, जमाल अहमद सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी ने जय प्रकाश नारायण के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने का वचन दिया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “