सपा की विधानसभाओं की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने पर बल
- कानून व्यवस्था पर व्यक्त की चिंता, 2027 के लिये कार्यकर्ता रहे तैयार
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी की सदर, चुनार, मड़िहान, छानबे, मझवां विधानसभाओं की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के निर्देश पर जगह-जगह रविवार को आयोजित हुई। जिसमें जनपद में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने व मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जोर-शोर से लगने के अलावा किसानों को खाद्, पानी, बिजली आदि जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर जनपद में आये दिन हो रही हत्या पर चिंता व्यक्त की गई।
सदर विधानसभा की बैठक कोन विकास खण्ड के मुजेहरा खुर्द में विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर सपा वक्ताओं ने विधानसभा 2027 चुनाव के अलावा जिला पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दें। इस अवसर पर प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्य ने कहा 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये कार्यकर्ता संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करें।
इस मौके पर प्रदेश सचिव दामोदर प्रसाद मौर्य, राममिलन यादव, दुर्गा सिंह, डाॅ0 रतन सिंह पटेल, विजय मौर्या, रामराज यादव, धर्मराज पाल, हिन्छलाल पाल, साकिब जमाल खान, अभिषेक यादव, गिरधारी पाल, सुभाष यादव, संतोष यादव, शराफतउल्ला, बबलू शुक्ला, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में चुनार विधानसभा की बैठक शिवशंकरी धाम में विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में दिनेश यादव, सूर्यकान्त सिंह, रमेश सिंह पटेल, शिवपूजन यादव, रफीक अहमद, राजन यादव आदि मौजूद रहे।
मड़िहान विधानसभा की बैठक राजगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष शैलेष सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के अलावा मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगने पर जोर दिया गया। बैठक में सन्तबीर मौर्या, विकास केशरी, कमलेश पाठक, जग्गू कोल, गणेश केशरी आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में छानबे विधानसभा की बैठक पार्टी कार्यालय लालगंज में विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने नहरों में टेल तक पानी पहुचाने पर जोर दिया गया और कहा गया कि नहरों में पानी नही छोड़ा गया तो किसानों की गेहूँ की फसल सूख जायेगी। बैठक में मुकुन्द यादव, राजनारायन निराला, आदर्श यादव, दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
मझवां विधानसभा की बैठक जमुआ में विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनपद में हो रही हत्या एवं बढ़ती हुई मंहगाई पर चिन्ता व्यक्त किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, भोलानाथ यादव, अजय सिंह पटेल, कन्हैया यादव आदि मौजूद रहे l

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “