सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद ने 3 सेटो में अपना नामांकन किया दाखिल
- कहा कि मैं अपने पिता के नाम के साथ आगे बढ़कर उनके काम को आगे बढ़ने का काम करूंगी
मिर्जापुर । उपचुनाव को लेकर सर गर्मी तेज हो गई है आज जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी ज्योति बिना ने तीन सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया अपने समर्थकों के साथ पहुंची ज्योति बिना अपने जीत के प्रति अस्वस्थ नजर आई
मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली पानी शिक्षा और क्षेत्र के लोगों की जीवन शैली सुधारने का काम करूंगी । उपचुनाव में उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई मजावा क्षेत्र के विकास के लिए है और मैं वह हर कार्य करूंगी जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। ज्ञात होगी ज्योति बिंद डॉ रमेश बिंद की बिटिया हैं और डॉ रमेश बिंद इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं
पिताजी तीन बार विधायक थे तो वह कौन से काम छूट गए हैं जिन्हें आप पूरा करना चाहेगी के सवाल पर एक मजे हुए राजनीतिक की तरह जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ज़रूरतें समय के हिसाब से बदलती रहती हैं मेरे पिताजी जब विधायक थे तो क्षेत्र के विकास के लिए जो भी जरूरत थी उन्होंने उसे वक्त किया और अब मैं भी उनके नाम के साथ आगे बढ़कर उनके काम को आगे बढ़ने का काम करूंगी
- Advertisement -
नामांकन के दौरान सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “