मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप
मिर्जापुर में विवाद, समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि स्ट्रांग रूम से अलग एक कमरे में 36 ईवीएम रखे गए हैं, जिनमें बीजेपी के पक्ष में मतदान किया गया है
इस मामले में वीरेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों पर भी आरोप लगाया है, कहा है कि उनकी मीटिंग हुई है जिसमें समाजवादी पार्टी के मतदाता बाहुल्य पोलिंग बूथ को प्रभावित करने की योजना बनाई गई है। वीरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और आशंका को दूर किया जाए।
- Advertisement -
मिर्जापुर में चुनाव को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है, वीरेंद्र सिंह के आरोपों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “