मिर्ज़ापुर : श्री रामलीला कमेटी का मुकुट पूजन कार्यक्रम संपन्न
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट द्वारा आयोजित पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजया दशमी मेला बरियाघाट वास्लीगंज में लगता है । मेले में दर्जनों धार्मिक झाकियां लगाई जाती है यह मेला का स्वरूप काफी बड़ा और भव्य होता है मेला में लाखो भक्तो की भीड़ होती है मेला लगाने के पूर्व कमेटी द्वारा मुकुट पूजन कार्यक्रम किया जाता है।
मुकुट पूजन में भगवान का आह्वाहन किया जाता है कमेटी के लोग मुकुट पूजा मैं भगवान को निमंत्रित करते हैं उनसे निवेदन करते हैं कि हे भगवान आपकी आशीर्वाद से आयोजित इस धार्मिक मेला को सफल बनाएं। मुकुट पूजा कमेटी के अध्यक्ष अमित श्री नेत द्वारा रामटेक मंदिर पर किया गया।
- Advertisement -
मुकुट पूजन कार्यक्रम रामलीला कमेटी का पहला पूजा विधि है जो मुकुट पूजन से शुभारंभ किया जाता है।किसी भी धार्मिक कार्य करने से पहले समस्त देवी देवताओं का मुकुट पूजन में आह्वान किया जाता है जिससे भगवान की उपस्थिति में धार्मिक मेला आयोजन को पूर्णता सफल बनाएं जिसके लिए धार्मिक संस्था सदैव धार्मिक आयोजन के पहले मुकुट पूजन कार्यक्रम करती है ।
मुकुट पूजन विधि विधान से कमेटी के अध्यक्ष द्वारा किया गया भगवान की आरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। रामलीला कमेटी द्वारा विजयादशमी मेला प्रारंभ करने की पहली पूजा विधि मुकुट पूजन कर आरंभ किया गया ।
उक्त मुकुट पूजन में रविंद्र नाथ गुप्ता,संतोष कुमार ऊमर,सुमित गुप्ता,विपिन गौड़,लाला सर्राफ,सतेंद्र पांडे,हिमांशु,शिवम कसेरा, सुमित गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “