अंबेडकर पार्क में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने चलाया स्वच्छता अभियान
मीरजापुर के घुरहूपट्टी वार्ड स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पार्क में साफ-सफाई की और झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। नपाध्यक्ष ने पार्क में स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर अभिषेक और माल्यार्पण कर नमन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
- Advertisement -
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि बाबा साहब ने देश की आजादी के बाद भारत का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक बिखराव से बंटे लोगों को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने शोषित और वंचित लोगों के लिए कई कदम उठाए थे। आज देश उनके दिए संविधान से चल रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग:
- ईओ जी लाल
- सभासद नीरज गुप्ता
- आनंद कसेरा
- अन्य लोग
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी इससे पहले भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। उन्होंने नगर महासफाई अभियान के पहले दिन वार्ड में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया था ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“