मिर्जापुर : सपा नेता की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल,
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को अपराह्न कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली पहुंचा। वहां पहुंचकर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरना की गली निवासी श्री सुरेश चन्द्र ओझा के पुत्र प्रियांशु ओझा 22 वर्ष जिसकी 01 जनवरी 2025 को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक प्रियांशु ओझा के शोकाकुल परिवार व उनके पिता श्री सुरेश चन्द्र ओझा के घर प्रतिनिधिमंडल पेहटी का चैराहा स्थित हरना की गली पहंुचा। प्रतिनिधिमंडल ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उनसे मिलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की तरफ से शोक जताया व पार्टी की तरफ से हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विधायक सकलडीहा ने कहा कि कुल्हाड़ी से मारकर सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की रात्रि 9.30 बजे हत्या कर दिया गया। पुलिस घटना में शामिल साजिशकर्ता को अभी गिरफ्तार नही किया है। प्रियांशु ओझा का परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर है। उन्होने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। लूट, हत्या व छिनैती की घटनाओं के अलावा बलत्कार की घटनायें भी जनपद मंे बढ़ी है। जनपद का कानून व्यवस्था बिगड़ चुका है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इन्हे उखाड़ फेकेगी। विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रियांशु ओझा के परिवार को हर सम्भव मदद किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल मंे- श्री देवी प्रसाद चैधरी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मीरजापुर, श्री प्रभु नारायण यादव विधायक सकलडीहा चन्दौली, श्री आशुतोष सिन्हा एम0एल0सी0, श्री सतीश मिश्रा पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन न0पा0प0 मीरजापुर, श्री रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘ पूर्व प्रत्याशी मझवां, श्री सत्यप्रकाश यादव विधानसभा अध्यक्ष, सदर मिर्जापुर, जिला महासचिव आदर्श यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव, अशोक यादव, मुन्नी यादव, श्यामअचल यादव, रामराज यादव, राममिलन यादव, पियूष कसेरा, विजय मौर्या, अरशद अली, जमाल अहमद, रामजी यादव आदि शामिल थे।
