मिर्ज़ापुर : संकल्प-HEW के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
जनपद मिर्ज़ापुर : भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
“100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी मिर्जापुर के दिशा निर्देशानुसार आज जे.सी.इंटर कालेज में भारतीय न्याय संहिता थीम के अंतर्गत 3 नए पारित कानून के विषय में विस्तार से चर्चा की गई एवं समस्त छात्राओं व अध्यापिकाओ को केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
- Advertisement -
बालक एवं बालिकाओं के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन को विस्तार से बताया गया, काउंसलर प्रियंका सिंह ने वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड लाइनकी कार्यप्रणाली एवं वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
रोमी सिंह कम्प्यूटर आपरेटर ने 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1098की जानकारी दी ।
साथ ही दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने, नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या प्रतिभा श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापिकाए उपस्थित रही।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“