मिर्जापुर : बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा
- ना लगा विद्युत पोल ना ही दौड़े उसमें तार
- फिर भी ग्रामीणों को मिल रहा है बिजली का बिल
- ग्रामीणों के अनुसार कनेक्शन के बाद मीटर पकड़ा दिया गया और बिल भी आना शुरू हो गया
मीरजापुर। अजब बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है । गांव में बगैर विद्युतीकरण के बांट दिया बिजली कनेक्शन, गांव में न खंभा गड़ा न तार दौड़ा उसके बावजूद दे दिया गया बिजली कनेक्शन, लक्ष्य पूरा करने की जल्दबाजी में JE और लाईन मैन ने बांट दिया कनेक्शन, यही नहीं उपभोक्ताओं के हाथ में मीटर पकड़ा कर उनका कनेक्शन भी चालू कर दिया , ग्रामीणों को अचरज तो तब हुआ जब बगैर बिजली जलाए उनके पास बिल भी पहुंच गया ।हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया, पिपरा गांव का मामला है ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 50 घरों को ऐसे ही कनेक्शन देकर बिजली का बिल दिया जा रहा है ।
बिजली विभाग अपने कारनामे को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा है और अब उसका यह कारनामा उसे और चर्चित कर रहा है ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पहले भी जब रमाशंकर पटेल ऊर्जा राज्य मंत्री थे तो एक उपभोक्ता अपना मी लेकर पहुंचा था उसके यहां भी इसी तरह बगैर विद्युत तार दौड़े ही बिजली का बिल आ रहा था । देखना यह है की जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं ।
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “