मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: पेड़ कटाई के दौरान गिरे पेड़ की चपेट में आने से छात्रा की मौत
मिर्जापुर – हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना में पेड़ कटाई के दौरान गिरे पेड़ से एक छात्रा की मौत हो गई। प्रियंका पाल नाम की छात्रा अपने भाई के साथ साइकिल पर घर लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ। भाई बाल-बाल बच गया, जबकि दर्जनों अन्य छात्राएं भी मौके पर मौजूद थीं।
हादसे की जानकारी
- Advertisement -
- घटना हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में हुई
- पेड़ कटाई के दौरान गिरे पेड़ से छात्रा की मौत हुई
- छात्रा अपने भाई के साथ साइकिल पर घर लौट रही थी
- भाई बाल-बाल बच गया, जबकि दर्जनों अन्य छात्राएं भी मौके पर मौजूद थीं
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक हलिया ने कहा कि घटना की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

