पुलिस अधीक्षक ने किया डबल मर्डर केस का खुलासा
मिर्जापुर में अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गाँव में बिटिया का शैक्षणिक प्रमाण पत्र के बहाने घर में घुसकर महिला की पिटाई, मौत और लूट का पुलिस ने खुलासा किया। वारदात में शामिल शातिर बदमाशों ने जख्मी महिला के शरीर पर फिंगर प्रिंट मिटाने के लिए नमक डाला था। पुलिस 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट के आभूषण, असलहा और कारतूस बरामद किया। इसके साथ ही चुनार में हुई महिला की हत्या के वारदात में भी यही दोनों शामिल थे। इसका खुलासा एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, करीब 57 हजार नगद, देशी पिस्टल 32 बोर व 8 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। एक रिपोर्ट
सेमरा गाँव निवासी तेजबली सिंह पुत्र स्व0 विभूती सिंह ने 9 नवम्बर को घऱ में घुसकर आभूषण आदि की चोरी, पत्नी के साथ मारपीट करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था । अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर भुडकुड़ा के पास से घटना से सम्बन्धित मोटर साइकिल सवार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी प्रांशू सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र रघुराई सिंह निवासी रानीपुर थाना चुनार व चन्दन पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी सिरसी थाना अहरौरा के रहने वाले हैं।
- Advertisement -
इनके कब्जे से लूट के आभूषण, पीली व सफेद घातू के आभूषण, 57, 743 रुपया नगद, असलहा व कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया ।
आरोपियों ने बताया कि योजना बनाकर गीता देवी मृतका की पुत्री का डाक्यूमेन्ट मांगने के बहाने घर में घुसे। गीता देवी को मारकर बेहोश कर कर दिया। आलमारी में रखे गहने व रूपये लेकर निकल गए।
बताया कि थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर की एक लड़की के साथ मित्रता थी। लड़की की शादी के बाद भी मुझसे बातचीत करती थी । लड़की मुझे धमका कर मुझसे पैसो की मांग करने लगी । जिससे परेशान होकर दोस्त चन्दन के साथ मिलकर 1 फरवरी की रात करीब 10 बजे उसके घर के पीछे से दिवाल के रास्ते छत पर चढ गये । पैसे देने के बहाने छत पर बुलाकर दोनों न मिलकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी । उसका मोवाइल व टैबलेट फोन लेकर साक्ष्य छुपाने के नियत से रामपुर के तालाब मे फेंक दिया था ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“