मीरजापुर (छानबे ब्लाक) ग्राम सभाओं में हफ्तों तक नहीं लग रहे झाड़ू.
ग्राम सभा में सफाई न होने से जगह-जगह फैला कूड़ा करकट.
रेहड़ा पुल से ले कर पूरे अटल चौक पर फैला कूड़ा करकट.
- Advertisement -
एक नहीं अनेक समस्याओं से जूझ रहे अनेको ग्राम सभा के नागरिक.
छानबे ब्लॉक अंतर्गत विन्ध्याचल के शिवपुर ग्रा.,घमहापुर ग्रा., कन्तित ग्रामीण ग्राम. की हालत खराब.
छानबे ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम सभाओं की हालात खराब.
ब्लॉक और ग्राम सभा की समस्याओं पर ना किसी अधिकारी का ध्यान है और ना ही ग्राम जनप्रतिनिधियों का.
उत्तर प्रदेश सरकार की लगातार छवि हो रही खराब.

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
