मिर्जापुर : महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाया गया।
मिर्जापुर, आज 28 नवंबर 2024 – सांसद जनसंपर्क कार्यालय पटेल चौक भरुहना जनपद मिर्जापुर के सभागार में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद के अध्यक्षता में महान समाजसेवी महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाया गया। जहां पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने कहा कि आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर देश व प्रदेश के कोने कोने में अपना दल एस के कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिबा फुले जी का पुण्यतिथि मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने महाराष्ट्र में सर्वप्रथम महिला शिक्षा तथा अछूतोद्धार का काम आरंभ किया था। उन्होंने पुणे में लड़कियों के लिए भारत की पहला विद्यालय खोला। लड़कियों और दलितों के लिए पहली पाठशाला खोलने का श्रेय ज्योतिबा को दिया जाता है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फूले ने इन प्रमुख सुधार आंदोलनों के अतिरिक्त हर क्षेत्र में छोटे-छोटे आंदोलन जारी थे जिसने सामाजिक और बौद्धिक स्तर पर लोगों को परतंत्रता से मुक्त किया था। लोगों में नए विचार, नए चिंतन की शुरुआत हुई, जो आजादी की लड़ाई में उनके संबल बने। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किया था।
उन्होंने कहा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की मृत्यु 28 नवंबर 1890 को पुणे में हुई। इस महान समाजसेवी ने अछूतोद्धार के लिए सत्यशोधक समाज स्थापित किया था। उनका यह भाव देखकर 1888 में उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि दी गई थी। देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में ज्योतिराव फुले का किरदार अहम रहा है।
उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले का योगदान हमेशा याद किया जाएगा और आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। इस दौरान प्रदेश सचिव आनंद सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती राधिका बेलदार, शंकर सिंह चौहान, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, विशंभर पांडे, इश्तियाक मंसूरी, हरिश्चंद्र गुप्ता, रोहित सोनकर, अनूप पांडे आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
