मिर्जापुर। पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यों का आज किया लोकार्पण
- 15 वे वित्त आयोग द्वारा अलग-अलग वार्डों में कराए गए हैं विभिन्न विकास के कार्य
मीरजापुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आज 15वे वित्त योजनान्तर्गत विभिन्न वार्डो में हुए कार्यो का फीता काटकर शिलान्यास किया।
नगर के पक्का पोखरा डिफेन्स कॉलोनी में नाली व इण्टरलॉकिंग का कार्य,तरकापुर सोनकर बस्ती में मेन रोड से नाली व सी०सी० का कार्य,तरकापुर के ही सोनकर बस्ती में फुलरा देवी के मकान के पास सी०सी० एवं पी०वी०सी० पाईप का कार्य,सेमफोर्ड स्कूल के बगल रास्ते पर मेन रोड से राजेन्द्र यादव के मकान तक नाली व सी०सी० का कार्य का विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर लोकार्पण किया।
- Advertisement -
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा की इन वार्डो में जन समस्याओं को देखते हुए सभासद के सहयोग से वार्ड निवासियों के लाभ हेतु सभी विकास कार्यों को कराया गया है।
उक्त अवसर पर सभासद अमित मिश्रा,बबलू सोनकर,सभासदपति विकास यादव,मंडल अध्यक्ष पश्चिमी भावेश शर्मा,सभासद विजय प्रजापति,दिनेश गौड़,रविंद्र विश्वकर्मा,जय नारायण यादव,कन्हैया गुप्ता,शिवम केशरी, ऋषभ मालवीय,राजन यादव सहित वार्ड के अन्य लोग उपस्थित रहे।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“