मिर्जापुर। श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट में नवनिर्वाचित पदाधिकारी का किया गया स्वागत
- मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी
मिर्जापुर।श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मंदिर के सतसंग हाल में आज आहूत की गई , बैठक मे ;रामलीला कमेटी के कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया एवं इस वर्ष 2024-25 के लिए बनाये गये पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीनेत ने कहाकि पदाधिकारियो एवं सदस्यों के दम पर ही पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला एवं विशाल देवी जागरण का सफल आयोजन होगा, जो प्रदेश में ऐतिहासिक होगा और आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
- Advertisement -
महामंत्री संतोष ऊमर ने कहा कि इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ विजय दशमी पर्व पर विराट मेला एवं विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जायेगा। बैठक को कमेटी के संस्थापक सदस्य अक्षयवर नाथ केसरवानी, संरक्षक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्याम सुन्दर केशरी, संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रहरि, संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष गौरव ऊमर, शत्रुधन केशरी, सतीश चन्द्र सर्राफ, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, लवकुश ऊमर, विमलेश अग्रहरी, सतीश मिश्रा, सौमित्र वाजपेयी, अविनाश सिंह यादव, बृजेश गुप्ता, हरिहर प्रताप, अजय जायसवाल, जगदीश कुमार, मनोज जायसवाल, दीपा ऊमर, राहुल जैन, लवकुश ऊमर, अंकित पाडेय, राधेश्याम गुप्ता, अलंकार जायसवाल, गायत्री देवी, बद्री अग्रहरी, भावना बरनवाल, समर चंद्र शर्मा, जय कसेरा, शिवांश जायसवाल, अशोक यादव ने संबोधित किया। संचालन संस्थापक सदस्य अक्षयवर नाथ केसरवानी ने किया।
बैठक में शामिल रहे- विपिन कुमार, दीपा ऊमर, त्रिलोकी नाथ दूबे, अंशुमालि मिश्र, अनूप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, जाहनवी कसेरा, विवेक सिंह राजपूत, जसविन्दर सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी, पवन मालवीय, वीरेन्द्र मौर्या, राधेश्याम गुप्ता, भावना बरनवाल, उमा बरनवाल, विशाल अग्रवाल, भरत लाल ऊमर, प्रवीण सर्राफ आदि शामिल रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“