मिर्जापुर। पटेगरा नाला मे जल जमाव की समस्या पर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
मिर्जापुर। विंध्याचल बहुचर्चित ऐतिहासिक पटेगरा नाला पुल के पास बने लाखों रुपए की लागत से बने अंडरग्राउंड जल निकासी नाला परियोजना ध्वस्त अधिकारी है मस्त।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा कुशल इंजीनियरिंग की देखरेख में वरिष्ठ अनुभवी विभागीय अधिकारी कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक पटेगारा नाला पुल की जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु
- Advertisement -
पिछले वर्ष लाखों रुपए की लागत से अंडरग्राउंड नल जल निकासी हेतु लगाए गए पाइप पहली बरसात में ही मिट्टी के बहाव से पट जाने के कारण नाले में जमा जल रिहायशी मकान भवनो कृषक जमीन में पानी घुसने के कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नाले में पानी जल जमाव की समस्या से दुर्गंध से युक्त वातावरण माहौल होने के साथ जल जमाव की समस्या अधिक होने पर बरसात के जरिए पहाड़ों से निकलने वाला पानी नाला के रास्ते लोगों के मकान में पहुंचकर तबाही मचाने पर आमादा है.
आने वाले समय में विभागीय अधिकारियों द्वारा नल जल निकासी हेतु अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले वर्षा समय में बड़े बगीचा, शिवपुर,घमापुर की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती है।और लोगों लोगों के पास पलायन का और कोई रास्ता नहीं बचेगा।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“